नई दिल्ली, मई 28 -- Share Market Updates 28 May: सेंसेक्स 239.31 अंक टूटकर 81,312.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 73.75 अंक के नुकसान से 24,752.45 अंक पर बंद हुआ है। 12:35 PM Update- शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर अभी भी है। हालांकि, नुकसान सुबह के मुकाबले कुछ कम है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81244 के दिन के निचले स्तर से अभी 81440 पर है। इसमें 111 अंकों की गिरावट है। सेंसेक्स में आईटीसी 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ टॉप लूजर है। इसके अलावा नेस्ले, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में है। जबकि, बजाज फाइनेंस करीब एक फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर है। 9:45 PM Share Market Live Updates 28 May: शेयर मार्केट गिरावट के ट्रैक पर है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अभी 153 अंकों ...