नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Share Market Live 6 Feb: शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली देखी गई है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 213.12 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 78,058.16 अंक पर ठहरा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.95 अंक टूटकर 23,603.35 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इससे मिडकैप 0.87 प्रतिशत लुढ़ककर 42,995.25 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 50,505.49 अंक पर सपाट रहा। 12:15 PM Share Market Live 6 Feb: शेयर मार्केट अभी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 243 अंक नीचे 78027 पर है तो निफ्टी 77 अंकों के नुकसान के साथ 23618 पर। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में आज आईटीसी हो...