नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Stock Market Updates: भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार, 29 जनवरी की सुबह मुनाफावसूली के चलते तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच आई है। निवेशक आर्थिक समीक्षा का इंतजार भी कर रहे थे, जो देश के आर्थिक प्रदर्शन और भविष्य की नीतियों पर एक वार्षिक दस्तावेज है। 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 600 अंकों (0.80%) से अधिक की गिरावट आई और यह 81,707.94 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 0.70% गिरकर 25,159.80 के स्तर पर आ गया। बाजार में व्यापक बिकवाली देखी गई और बीएसई के मिड तथा स्मॉल-कैप इंडेक्स भी 0.70% तक गिर गए। लाइव मिंट के मुताबिक सेशन के पहले घंटे में ही निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए।आज शेयर मार्केट के गिरने के 5 प्रमुख कारण1. अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ता तनाव...