नई दिल्ली, जुलाई 14 -- आने वाले महीनों में देश का शेयर बाजार एक बड़े हलचल की तैयारी में है। तकरीबन 162 कंपनियां अपने IPO लाने को तैयार हैं। यानी शेयर मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं। इनका लक्ष्य है रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुपये जुटाना। आईपीओ लाने वाली कंपनियों के बड़े नामों में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और टाटा कैपिटल जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।क्यों दौड़ रही हैं कंपनियां? द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और आम निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) की बढ़ती दिलचस्पी इस उछाल की वजह है। साथ ही शेयर बाजार में स्थिरता आई है और मध्य पूर्व में तनाव कम हुआ है, जिससे कंपनियों को मौका सही लग रहा है।SEBI ने दी कितनों को हरी झंडी? जून 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि 71 कंपनियों को भारतीय प्रति...