नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Stock Market Review: अमेरिका-जापान के बीच हुए व्यापार समझौते से एशियाई बाजारों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा और सेंसेक्स और निफ्टी दो सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए। वहीं, भारत-यूके के बीच अच्छे मुक्त व्यापार समझौते की उम्मीदों ने भी बाजार को तेज उछाल प्रदान किया। इसकी बदौलत सेंसेक्स 539.83 अंक की मजबूती के साथ 82,726.64 अंक और निफ्टी 159 अंक की बढ़त लेकर 25,219.90 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 10 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी ने लंबे वक्त के बाद 25,200 अंक का स्तर फिर से छुआ है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-जापान समझौते से निवेशकों की धारणा सकारात्मक बनी हुई है और अल्पावधि में ऐसा ही बना रहेगा। निफ्टी 25,500 अंक तक जा सकता है। वहीं, मझोली कंपनियों से सं...