अमरोहा, अगस्त 18 -- साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराकर युवक से 2.12 लाख की ठगी कर ली। बाद में घाटा बताते हुए स्टॉक ट्रेड अकाउंट में और पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया तो युवक को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गजरौला के मोहल्ला जवाहर नगर में स्व.विक्रम सिंह रावत का परिवार रहता है। उनका बेटा अर्जुन सिंह शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करता है। एफआईआर के मुताबिक बीती 31 जुलाई को अर्जुन के पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही दूसरी तरफ से बात करने वाले शख्स बोला कि उसे शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव का अच्छा तजुर्बा है। अगर इस समय पैसे इन्वेस्ट किए गए तो ठीक-ठाक फायदा हो सकता है लेकिन इसके बदले में मुनाफे का 30 प्रतिशत हिस्...