नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Stocks to buy: गिरते शेयर मार्केट में अगर समझ में नहीं आ रहा किस शेयर पर लगाएं दांव तो एक्सपर्ट की सलाह पर चलें। चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया ने आज के लिए 2 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं। जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इसी फर्म की वीपी टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की है। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड, एसआरएफ लिमिटेड, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (जीएसपीएल), कमिंस इंडिया लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, साइएं...