नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Share Market Live Updates 5 August: भारतीय शेयर मार्केट के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को सुस्त शुरुआत के आसार हैं। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाने की धमकी से सतर्क हैं। हालांकि, वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान देखे गए हैं। बता दें सोमवार को भारतीय बाजार ने अच्छी बढ़त दर्ज की थी। निफ्टी 50 24,700 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 418.81 अंक (0.52%) चढ़कर 81,018.72 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 50 ने 157.40 अंक (0.64%) की बढ़त के साथ 24,722.75 पर समाप्ति की। लगभग सभी क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई।ग्लोबल मार्केट का हाल एशियाई बाजार: मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है। जापान का निक्केई 225 (0.42%) और टॉपिक्स (0.45%) ऊपर हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्...