नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Budget Impact: केंद्रीय बजट ने ऐतिहासिक रूप से भारत में मा्र्केट के ट्रेड को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट में कैपिटल एक्पेंडिचर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के ग्रोथ को बढ़ाने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर फोकस करने का अनुमान है। अब तक बजट में होने वाली घोषणाओं का शेयर मार्केट पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने बजट के बाद विभिन्न इंडेक्सों में शार्ट, मिड और लॉन्ग टर्म इंपैक्ट के मद्देनजर शेयर बाजार के प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। यह भी पढ़ें- बजट भाषण कहां और कितने बजे देख सकेंगे? मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत!बजट का शेयर मार्केट पर एक सप्ताह बाद इंपैक्ट एमके के अनुसार, अधितर इंडेक्स शार्ट टर्म में बुलिश रहते हैं, जिसमें पॉजि...