नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Stock Market Updates: भारतीय शेयर मार्केट लगातार तीसरे दिन भी जलवा बिखेर रहा है। घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क सूचकांकों बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी 50 में लगातार तीसरे सत्र तेजी दर्ज की गई। यह तेजी वैश्विक बाजारों में नरमी के बावजूद आई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़कर 84,100 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 ने 25,781 का स्तर हासिल कर लिया। हालांकि, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में मंदी का रुख रहा।तीन दिन में कितनी बढ़त? इन तीन सत्रोंमें सेंसेक्स 2,000 अंक (2.5%) से अधिक और निफ्टी 50 ने भी 2.4% की छलांग लगाई है।भारतीय शेयर बाजार में तेजी के मुख्य कारण1. बड़े शेयरों में शॉर्ट कवरिंग विशेषज्ञोंका कहना है कि निवेशक भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आ...