नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Share Market Live Updates 18 Sep.: अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में की गई कटौती से भारतीय शेयर बाजार गदगद है। यही वजह है कि सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर छलांग लगाते नजर आए। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ये दोनों इंडेक्स उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 320.25 अंक उछलकर 83,013.96 और एनएसई निफ्टी 93.35 अंक की बढ़त के साथ 25,423.60 अंक पर बंद हुआ। 11:45 AM Share Market Live Updates 18 Sep.: शेयर मार्केट में तेजी जारी है। सेंसेक्स 320 अंक ऊपर 83013 के लेवल पर है। जबकि, निफ्टी 92 अंकों की बढ़त के साथ 25422 पर ट्रेड कर रहा है। शेयर मार्केट में इस तेजी के बीच मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी तेजी है। आईटी शेयर भी चमक रहे हैं और फार्मा भी। निफ्टी ऑयल ...