नई दिल्ली, फरवरी 17 -- घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है और इसने नया रिकॉर्ड बना दिया है। बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप घटकर चार लाख करोड़ डॉलर पर आ गया है, जो जून 2024 के बाद सबसे निचला स्तर है। सितंबर में यह आंकड़ा 478 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर तक पहुंचा था। इस तरह साढ़े चार महीनों में निवेशकों के करीब 78 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, मार्केट कैप ने 10 अप्रैल को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये का स्तर पार किया था और 29 सितंबर को यह 477.93 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा था। 29 सितंबर के बाद ही शेयर बाजार में गिरावट का तेज दौर जारी है। निफ्टी इस साल अब तक 2.6% नीचे फिसल चुका है। यह भी पढ़ें- 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत इन 10 शेयरों को लेकर एक्पर्ट्स हैं बुलिश घरेलू शेयर मार्केट ...