फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश करने और मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाली दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुजरात के राजकोट निवासी पिटवा केवीन(24) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिटवा केवीन खाताधारक है। उसने अपना खाता आगे ठगो को दिया था। खाते में ठगी के एक लाख रुपये आये थे। आरोपी आईटीआई पास है और एक प्राइवेट कंपनी में डीजल मैकेनिक का काम करता है। आरोपी को न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है। मेहना निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया था कि उसको ठगो ने बुक ऑफ स्ट्रेटजी-258 नाम के व्हाट्स ऐप ग्रुप में जोडा गया। जहां शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफे के बारे में बताया जाता था। कुछ दिन शिकायतकर्ता ने ग्रुप में अन्य लोगों का मुनाफा देखा। इससे वह लालच में आ गया और उससे भी निवेश करने बारे कहा। ठगों...