मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर चांदनी चौक और भगवानपुर के दो व्यवसायियों से साइबर शातिरों ने 20.36 लाख रुपये की ठगी कर ली है। दोनों ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने इंस्पेक्टर राजन कुमार पांडेय और आशुतोष कुमार को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी है। चांदनी चौक निवासी अमरेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया है कि बीते दो नवंबर 2025 को इनवेस्टिक के इलाइट ग्रुप से जुड़ा था। तीन मोबाइल नंबर धारक इस ग्रुप के एडमिन थे। इस ग्रुप के सदस्य एक मोबाइल नंबर से चैट के जरिये शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा, जिसका नाम यूएचएनडब्लूआईएस है। उस पर खाता खोलने को बोला गया। खाता खोलने के बाद उसमें शेयर खरीदना शुरू किया। एक दूसरा ग्रुप स्टैंडर्ड चाटेड एक्सीलेंट वे...