नई दिल्ली, जुलाई 8 -- शेयर बाजार के फ्यूचर एंड ऑप्शन में वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 91 प्रतिशत व्यक्तिगत ट्रेडरों (करोबारियों) को घाटा हुआ। सेबी के सोमवार को जारी अध्ययन में यह कहा गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में भी इसी तरह का रुझान देखा गया था। अध्ययन के अनुसार, व्यक्तिगत ट्रेडरों का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2024-25 में 41 प्रतिशत बढ़कर 1,05,603 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 74,812 करोड़ रुपये था। अध्ययन में कहा गया है कि इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में व्यक्तिगत कारोबारियों के लाभ और हानि के विश्लेषण से पता चलता है कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 में लगभग 91 प्रतिशत व्यक्तिगत कारोबारियों को इसमें शुद्ध घाटा हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 में भी इसी तरह का रुख देखा गया था। सेबी ने यह विश्लेषण इक्विटी Futures and Options Segment में ट्रेडिंग...