मथुरा, दिसम्बर 20 -- ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर कोसीकलां के एक शिक्षक से 30 लाख रुपये ठग लिये। पीड़िता ने साइबर ठगी के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। तांगड़ा मोहल्ला, कोसीकलां निवासी शिक्षक रतन चन्द्र दास ने शिकायती पत्र दिया। उसने आरोप लगाया कि 9 अक्तूबर रात फेसबुक पर शेयर मार्केट से जुड़ा विज्ञापन आया। इसे क्लिक करते ही व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने वाले व्यक्ति ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए शेयर में लगातार मुनाफे के स्क्रीनशॉट संदेश भेजे। उसने विश्वास दिलाते हुए पीड़ित से फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करायी। पीड़ित से पांच हजार रुपये इंटरनेट बैंकिंग के जरिए निवेश कराने के बाद एप्लीकेशन में उसका बैलेंस 6500 रुपये दिखाया। इससे पीड़ित को मुनाफे का भरोसा दिलाया। इसके बाद आरोपि...