नई दिल्ली, जून 26 -- Share Market Live Updates 26 June: शेयर मार्केट अब तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ने लगा है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा उछल गया। सेंसेक्स 1,000.36 अंक की लंबी छलांग के साथ 83,755.87 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 304.25 अंक के लाभ से 25,550 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 12:05 PM Share Market Live Updates 26 June: शेयर मार्केट में तेजी के बीच सेंसेक्स अभी 83000 के पार टिका हुआ है। आज 83380 के डे-हाई से फिसल कर सेंसेक्स 487 अंकों की तेजी के साथ 83,242 पर है। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 25437 के लेवल को छूने के बाद फिसल कर 25379 पर आ गया है। इसमें 134 अंकों की तेजी है। निफ्टी स्मॉल कैप लाल है, जबकि मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर है। सेक्टोर...