नई दिल्ली, फरवरी 24 -- RailTel Share Price: शेयर मार्केट की गाड़ी भले ही आज लगातार पांचवें सेशन में भी डिरेल हो गई है, लेकिन रेलवे स्टॉक रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की गाड़ी तेजी के ट्रैक पर है। रेलटेल के शेयर गिरावट भरे बाजार में भी 3 फीसद से अधिक की तेजी हासिल करने में आज सफल रहे है। इस तेजी के पीछे उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे से मिला 288 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। रेलटेल के शेयर सोमवार, 24 फरवरी को 3.17 प्रतिशत बढ़कर 315.50 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। रेलटेल के शेयर की कीमत में उछाल तब आया, जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 288 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में, रेलटेल ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 2,88,14,67,426 रुपये (टैक्स ...