नई दिल्ली, मई 26 -- Indigo Share: एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों की लगातार चर्चा हो रही है। अब खबर है कि बाजार हिस्सेदारी के मामले में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के को फाउंडर राकेश गंगवाल और परिवार ब्लॉक ट्रेड के जरिए एयरलाइन में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, गंगवाल परिवार की इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी कम करने की योजना बना रही है। इससे पहले गंगवाल और उनके परिवार ने अगस्त और पिछले साल मार्च में इंडिगो के शेयरों का बड़ा हिस्सा बेचा था। कंपनी के शेयर 3% तक गिरकर 5,424 रुपये पर पहुंच गए।क्या है डिटेल राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें कहा गया था कि वह अगले पांच सालों में कम लागत वाली एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम करे...