फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर व्यापारी से करीब पांच करोड़ 56 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को करीब तीन से चार फीसदी मुनाफे के साथ निवेश की सारी रकम 15 सितंबर तक लौटाने का झांसा दिया था और महज 21 दिन में करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ओल्ड फरीदाबाद में परिवार के साथ रहते हैं। उनका कार आदि का खरीद-फरोख्त का काम है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल फोन में डाउनलोड व्हाट्सऐप पर अगस्त माह में एक अनजान नंबर से एक संदेश आया। संदेश में शेयर बाजार से संबंधित बातें लिखी थी। इसके बाद उसी अनजान नंबर से उन्हें एक व्हाट्सऐप से ग्रुप से जोड़ भी लिया गया। उस ग्रुप का नाम टीएल ...