देहरादून, नवम्बर 7 -- पिछले कुछ सालों में भारतीयों ने शेयर बाजार में जमकर निवेश करना शुरू किया है। इस दौरान लोगों ने अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में कई ऐसी घटनाएं आई हैं, जो दिल दहला देने वाली हैं। उत्तराखंड में एक इंजीनियर ने शेयर बाजार में भारी नुकसान के चलते सुसाइड कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इंजीनियर ने खुद को धुएं से भरे कमरे में बंद कर सुसाइड किया है। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इंजीनियर के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लव कुमार ने लिखा ता कि वह आर्थिक तंगी और संपत्ति विवाद के कारण यह कदम उठा रहा है। कनखल थाने में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बतााय कि घटना बुधवार को अरिहंत विहार में हुई है। पुलिस ने बताया कि लव कुमार पेश से केमिकल इंजीनियर था। पुलिस से मिली जानक...