नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Stock Market Crash: शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी, कमजोर ग्लोबल संकेतों, अमेरिका और दुनिया की अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच संभावित ट्रेड वार पर बनी चिंताओं के चलते लगातार पांचवें सेशन में बाजार क्रैश हो गया। 24 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क-सेंसेक्स-800 अंक से अधिक टूट गया। बीएसई सेंसेक्स 856.65 अंक लुढ़क कर 74,454.41 और एनएसई निफ्टी 242.55 अंक टूटकर 22,553.35 अंक पर बंद हुआ। इससे निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है। इस बीच, सिटीग्रुप इंक ने भारतीय शेयरों को न्यूट्रल से 'ओवरवेट' में अपग्रेड कर दिया है।सिटी ने क्या कहा? बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में आया है जब बेंचमार्क इंडेक्स अपने सितंबर के शिखर से लगभग 14% गिर गया है क्योंकि धीमी ...