नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Defence Stock: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd) के शेयरों में आज एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली ही। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी को यह काम DRDO से मिला है। बीएसई में आज पारस डिफेंस के शेयर मामूली बढ़त के साथ 753.30 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 9.29 मिनट तक एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 763.20 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए। दूसरी तरफ शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 174 अंक की गिरावट के साथ 9.29 मिनट पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- PhysicsWallah IPO की होगी धमाकेदार लिस्टिंग? बढ़ते GMP से गदगद हुए निवेशककंपनी को मिला है 71.68 करोड़ रुपये का का काम एक्सचेंज को ...