नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- 1:00 PM Share Market Updates 29 April: बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक चढ़कर 80,288.38 अंक पर बंद हुआ और एनएसई निफ्टी 7.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं। सेंसेक्स एक बार फिर तेजी की पटरी पर दौड़ चला है। बीएसई का यह बेंचमार्क इंडेक्स 188 अंक ऊपर 80408 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 39 अंकों की बढ़त के साथ 24367 पर है। बैंक निफ्टी हरे निशान पर है, लेकिन फाइनेंशियल सर्विसेज में कमजोरी दिख रही है। मिड कैप और स्मॉक कैप इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं। निफ्टी आईटी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्युमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम को छोड़ बाकी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट है। 11:15 AM Share Market Live Updates 29 April: लड़खड़ाने के बाद अब शेयर बाजार धीरे-धीरे संभ...