नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Synoptics Tech IPO: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- सिनॉप्टिक्स टेक्नोलॉजीज और उसके प्रवर्तकों पर प्रतिबंधि को बरकरार रखा है। सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश सी वार्ष्णेय ने आदेश में कहा कि छह मई, 2025 के अंतरिम आदेश के माध्यम से जारी निर्देशों को बरकरार रखा जाता है। अंतरिम आदेश में सेबी ने कहा कि जांच से पता चला है कि कंपनी (एसटीएल) और प्रमुख प्रबंधक एफओसीएल (फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड) ने आईपीओ से जुटाई गई धनराशि को हड़पने की एक सुनियोजित योजना बनाई थी। बता दें कि सेबी ने आईपीओ की राशि में कथित हेराफेरी के मामले में जांच पूरी होने तक प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक जतिन शाह, जगमोहन मणिलाल शाह और जानवी जतिन शाह को भी सेबी ने प्रतिबंधि...