नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Droneacharya share price: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से प्राप्त फंड के दुरुपयोग और झूठे कॉरपोरेट घोषणाओं के लिए कंपनी, इसके प्रमोटर और अन्य संबंधित पक्षों को सिक्योरिटी मार्केट में दो साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया और कुल 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सेबी ने ड्रोनआचार्य एरियल के प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव तथा प्रवर्तक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) निकिता श्रीवास्तव पर प्रत्येक को 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, सेबी ने डीएआईएल, इंस्टाफिन फाइनेंशियल एडवाइजर्स एलएलपी और संदीप घाटे पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, जबकि माइक्रो इन्फ्राटेक प्राइ...