नई दिल्ली, अगस्त 21 -- शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही। आज गुरुवार को सेंसेक्स 142.87 अंक चढ़कर 82,000.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 33.20 अंक के लाभ से 25,083.75 अंक पर बंद हुआ। 1:10 PM Share Market Live Updates 21 August: शेयर मार्केट की गाड़ी थोड़ी सुस्त रफ्तार से चल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82100 से 82200 के बीच पिछले कई घंटे से झूल रहा है। आज 82231 के डे हाई पर पहुंचने के बाद अब 271 अंक ऊपर 82129 पर है। एक समय यह 81921 पर आ गया था। निफ्टी भी 25145 के डे हाई को टच करने के बाद 25115 पर है और इसमें 65 अंकों की बढ़त है। 11:45 AM Share Market Live Updates 21 August: शेयर मार्केट दमदार शुरुआत के अब थोड़ा सुस्त है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 82231 के डे हाई पर पहुंचने के बाद अब 29...