देवघर, जून 30 -- जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को शेयर बाजार में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी कर लिया गया है। पीड़ित युवक जमुनियां गांव निवासी मणिकांत कुमार है। मणिकांत ने टेलीग्राम ऐप पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद एक व्यक्ति ने मणिकांत को निवेश के बदले मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया। शुरुआत में मणिकांत ने 1000 रुपये का निवेश किया, जिसके बदले में उसी दिन कंपनी ने उसे 1300 रुपये लौटाए गए। इससे उसका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद उसने 3000 रुपये लगाए, तो महज चार घंटे में कंपनी ने उसे 4200 रुपये वापस मिले। लगातार लाभ होते देखकर मणिकांत ने ठग के कहे अनुसार और भी अधिक रकम निवेश की। धीरे-धीरे उसने कुल 35 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन इसक...