सोनभद्र, अप्रैल 11 -- अनपरा,संवाददाता। शेयर बाजार में भारी मुनाफा दिलाने का लालच दे स्थानीय व्यवसायी को लगभग दस लाख रुपये का चूना जालसाजों ने लगा दिया है। पीडित को इसका तब पता चला जब उसको खोले गये अपने खाते से शेयर बेचकर प्राफिट का धन जालसाज द्वारा निकालने नही दिया गया। उससे कहा गया कि पहले खरीदे आईपीओ के मद में बाकी नौ लाख रुपये जमा करो जिसके बाद ही शेयर बेच कर अपना प्राफिट ले सकोगे। आशंका होते ही पीडित व्यवसायी दीपक कुमार निवासी औड़ी मोड़ ने तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम शाखा और अनपरा पुलिस को तहरीर सौंप दी। पुलिस सूचना प्रोधौगिकी संशोधन अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पीडित दीपक कुमार के मुताबिक जालसाज ने उससे फोन पर व वाट्सअप पर सम्पर्क कर उसे शेयर बाजार में भारी धन उगाने का लालच दिया। उसे एक वाट्सअप ग्रुप से जोड़ दिया गया ...