मुजफ्फर नगर, जून 4 -- साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर को शेयर बाजार में मोटा लाभ कमाने का लालच देकर 61 लाख रुपये ठग लिए। रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर की तहरीर पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। साइबर टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है। नई मडी क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे इंजीनियर परशुराम से शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम ठगी की गई। साइबर ठगों ने उनके साथ धोखाधडी करते हुए कई बार में चार खातों में 61 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। रिटायर्ड अधिकारी ने 30 लाख व 20 लाख रुपये व अन्य रकम साइबर अपराधियों के बताए खातों में जमा करा दी। ठगी का एहसास होने पर पीडित ने रुपए व मुनाफे की मांग की तो आरोपियों ने अपने नम्बर स्वीच ऑफ कर लिए। पीडित ने मामले की जानकारी साइबर सैल थाने पर दी। साइबर थाने ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ...