गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 47 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित को व्हाट्सऐप पर इन्वेस्टमेंट ग्रुप से जोड़कर सिर्फ 15 दिनों के भीतर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना मानेसर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। सेक्टर-77 स्थित एमार पाल्म हिल्स निवासी राहुल मानिक अहीरे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 सितंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर एक इन्वेस्टमेंट ग्रुप का लिंक मिला। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक ग्रुप से जुड़ गए। इस ग्रुप में लगातार शेयर मार्केट में निवेश करके भारी मुनाफा कमाने संबंधी मैसेज और निवेश की गई राशि और मुनाफे के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे थे। राहुल ने जब ग्रुप में निवेश क...