फरीदाबाद, जनवरी 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। स्टॉक मार्केट में पैसे लगाकर 300 प्रतिशत का लाभ का लालच साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 27 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के ऋषि नगर निवासी संजय कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को उसकी बात एक उदय नामक व्यक्ति से हुई। उसने बताया कि वह स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं और एक हफ्ते में 300 प्रतिशत बढ़ जाएंगे। जिसका वह केवल 10 प्रतिशत प्रॉफिट में से लेते हैं। पहले तो उसने दो हजार रुपये लगाने की बात की जो उसने कहा कि पैसे नहीं है। उसने कहा कि कम से कम 300 यूएसडी लगाने पड़ेंगे। इसके बदले एक हफ्ते में उसे 2000 यूएसडी का लाभ देंगे फिर उसने उसे दो-तीन स्कैनर व्हाट्सएप कर दिए। उसने बताया कि 300 यूएसडी उस दिन के हिसाब से 27 हजार रुपये बनते हैं तो उसने उसको पैसे भेज दिए। उसन...