गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अनिकेत वारक्षणे के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में नई दिल्ली के लाजपत नगर में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। साइबर अपराध पश्चिम थाना पुलिस को दो जुलाई 2024 को एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश पर अच्छे मुनाफे का प्रलोभन देकर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में निरीक्षक संदीप कुमार और उनकी टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनिकेत वा...