धनबाद, जून 4 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा के माटीगढ़ में रहने वाले उदय चौहान ने थाने में लिखित शिकायत देकर आशीष कुमार पर शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर 15 लाख रूपए हड़पने के साथ कई गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उदय ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सीता राम चौहान ने अपने जीवन काल में वर्ष 2011 में बैंक ऑफ इंडिया का 200 शेयर खरीदा था। उनके निधन के बाद जब पिता के शेयर का पेमेंट लेने बैंक ऑफ इंडिया के केशरगढ़ शाखा गया तो वहां डीमेट एकाउंट खुलवाने की बात कही गई। डीमेट एकाउंट खुलवाने जब मैं धनबाद ओजोन प्लाजा स्थित रेलीगेयर ऑफिस पहुंचा तो वहां काम करने वाले आशीष कुमार ने एकाउंट खोलने के पूर्व मेरे पिता के नाम का शेयर को मेरे नाम से ट्रांसफर करवाया। बाद में वह मेरे घर आया और जीरो बैलेंस पर...