गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 12 दिन में तीन करोड़ 92 लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर डाली। यह धोखाधड़ी कॉनिफर आईएनवी नामक एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लिकेशन के जरिए की गई। पीड़ित की शिकायत पर गुरुग्राम साइबर अपराध पूर्व में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उनकी जानकारी जुटाकर रिकवरी का प्रयास किया जा रहा है। सेक्टर-31 निवासी ओमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको शेयर मार्केट में ऊंचे रिटर्न का झांसा दिया गया। जालसाजों ने कॉनिफर आईएनवी ऐप को फोन में डाउनलोड करवाकर अकाउंट बनवाया। उसके बाद 21 अक्तूबर से लेकर एक नवबंर 2025 तक अलग-अलग विदेशी कंपनियों में रुपये निवेश क...