फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर उन्हें जाल में फंसाते हुए 40 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस एनआईटी फरीदाबाद ने इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के रहने वाले राजीव मित्रा का कहना है कि उसे एक टेलीफोन के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में तो उसने मना किया लेकिन बाद में उसके दिल में भी लालच आ गया और उसने अपनी सहमति जता दी। इसके बाद आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर उसे अपने जाल में फंसा लिया और उससे 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। उसने यह पैसा अपना और अपने रिश्तेदारों का शेयर बाजार में लगाया था। अब वह लोग ना उसका फोन उठा रहे हैं और ना ही कोई जवा...