नई दिल्ली, मई 21 -- नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिणी जिला साइबर पुलिस ने बुधवार को शेयर बाजार में निवेश कराकर मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में दो आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिल्ली में बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को झांसे में लेकर 24.54 लाख रुपये ठगे थे। पकड़े गए आरोपियों में रवि वर्मा और नीरज वर्मा शामिल है। आरोपी ठगी की रकम ट्रांसफर कराने के लिए कमीशन पर अपना बैंक खाता उपलब्ध कराते थे। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पुष्प विहार के सेक्टर-4 में रहने वाले बीएसएफ के एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने 24.54 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया था। साइबर पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते के माध्यम से ठगी की रकम की पूरी जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि ठगी की रकम नैतिक ट्रेडर्स के बैंक खाते में भेजी गई है। बैंक...