मेरठ, दिसम्बर 4 -- साइबर अपराधियों ने एक युवक को शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेश के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक के रुपये वापस मांगने के नाम पर और रुपये की मांग की गई। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराई। साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है। टीपी नगर दिल्ली रोड कृष्णा वाटिका निवासी नवनीत मांगलिक ने शिकायत पत्र देकर बताया कि 18 जून को एटू स्मॉल इंवेस्टर यूनियन नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप के लिए एक आमंत्रण लिंक प्राप्त हुआ था। साइबर ठगों ने रोजाना 10-20% मुनाफे का वादा किया था। कई बार में अलग-अलग खातों में सात लाख 80 हजार रुपये जमा करा लिए। बीते 15 अगस्त तक अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपये ट्रांसफर कराने की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी ...