नोएडा, जुलाई 17 -- निवेश पर हर हफ्ते एक प्रतिशत लाभ देने का झांसा दिया पीड़ित एनसीसी में समूह कमांडर ने मुकदमा दर्ज कराया नोएडा, संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर अलीगढ़ के एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने सेक्टर-63 थाने में खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगढ़ के क्वारसी निवासी प्रवीण सिंह सांगवान ने पुलिस को बताया कि वह एनसीसी में समूह कमांडर हैं। दिल्ली के आनंद विहार निवासी दीपक ने उनकी पत्नी, बेटे और बेटी से 18.5 लाख रुपये लिए। उसने आश्वासन दिया कि वह इस रकम को शेयर बाजार में निवेश करेगा। इसके एवज में वह जमा राशि का प्रत्येक सप्ताह एक प्रतिशत लाभ दिलाएगा। यह रकम वर्ष 2023 में ली गई। करीब 11-12 महीने एक प्रतिशत लाभ दिलाने के बाद रुपये देने बंद कर दिए। बार-बार रुपये मांगने पर आरोपी ने आश्वासन दिया कि...