नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक वर्ष पूर्व सेक्टर-27 स्थित निवासी महिला से 42 लाख 54 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने जब रुपये निकालने के लिए कहा तो आरोपियों ने और अधिक रकम जमा करने के लिए कहा। ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता के पति ने साइबर अपराध थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया। जलवायु विहार में रहने वाले रजनीश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई 2024 को उनकी पत्नी के व्हाट्सऐप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने शेयर बाजार में निवेश करने पर अधिक धन कमाने का प्रलोभन दिया। धीरे-धीरे करके जालसाजों ने व्हाट्सऐप के जरिये बात करना शुरू किया। आरोपियों ने खुद को मुंबई स्थित एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताया। आरोपियों ने अपनी असल पहचान छिपाक...