गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों ने गुरुग्राम की एक महिला को शेयर बाजार में निवेश पर भारी रिटर्न का लालच देकर 9 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर डाली। सात दिन में महिला ने बड़ी रकम जालसाज के झांसे में आकर गंवा दी। पुलिस ने शिकायत पर शुक्रवार को साइबर थाना पूर्व में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हंस एन्क्लेव निवासी पारूल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात नवंबर को जालसाज ने झांसे में लेकर शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा करवाने का झांसा दिया। जालसाजों ने अलग-अलग किश्तों में कुल 9 लाख 50 हजार रुपये की बड़ी रकम ऐंठ ली। जब महिला को अपने पैसे या मुनाफे की वापसी नहीं मिली, तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ज...