गुरुग्राम, जनवरी 31 -- गुरुग्राम में शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर साइबर जालसाजों ने वायुसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी से दो करोड़ 65 लाख 55 हजार रुपये की ठगी कर डाली। जालसाजों ने लाखों रुपये का मुनाफा दिखाया। जब रुपये निकालने का प्रयास किया, तो वे नहीं निकले। पुलिस ने शिकायत पर साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायुसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-54 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं। उनको शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया गया। फोन करने वाले ने उन्हें निवेश कैसे करना है और मुनाफे के बारे में जानकारी दी। झांसे में आने के बाद उन्होंने 17 दिसंबर 2023 से 23 जनवरी 2025 तक जालसाज के कहने पर कई बार में लगभग 2 करोड़ 65 लाख 55 हजार रुपये उसके बताए खातों में ट्रांसफर कर...