फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध एनआईटी थाना पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर दो लाख 45 हजार रुपये की ठगी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लखनऊ के शिवम सिटी निवासी शैलेश तिवारी, जानकी पुरम लखनऊ निवासी हुजैफा और अलीगंज लखनऊ निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित ने बैंक खाता धारक रियाज अहमद का खाता लेकर हुजैफा को दिया था। हुजैफा ने इस बैंक खाता को शैलेश को दे दिया था, जिसने टेलिग्राम के माध्यम से यह खाता किसी और को दे दिया था। अंकित ने बीएससी की हुई है और घर पर ट्यूशन पढ़ाता है। हुजैफा फर्नीचर की दुकान पर काम करता है और आरोपी शैलेश की इलेक्ट्रोनिक्स सामान ठीक करने की दुकान है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके पास फेसबुक पर एक महिला ...