गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाज महिला ने शेयर बाजर में निवेश करके मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवती से एक लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़िता ने जब निवेश किए गए रुपये व मुनाफा निकालने का प्रयास किया तो उसके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-85 निवासी रूना गटानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर रील के माध्यम से जालसाजों ने उससे संपर्क किया और इसके बाद व्हाट्सऐप के माध्यम से उससे बात करते हुए शेयर बाजार में निवेश करके रुपये कमाने की के बारे में बताया। जालसाजों ने रूना गटानी से बात करके उसको टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया और एक महिला ने उसको निदेश करने पर अच्छा मुनाफ कमाने के बारे में बताया ...