फरीदाबाद, अक्टूबर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने ग्रीन फील्ड निवासी व्यक्ति को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 34 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध एनआईटी थाना पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगों ने पीड़ित को निवेश की राशि के बदले तीन गुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया था। पुलिस के मुताबिक, ग्रीनफील्ड कालोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति के पास बीते माह एक अज्ञात शख्स का फोन कॉल आया था। उसने कहा था कि उनका शेयर बाजार में निवेश करवाने का काम है। वे अपने ग्राहकों को तीन गुना तक मुनाफा दिलवाते हैं। इस पर पीड़ित व्यक्ति उनके बातों के जाल में फंस गया। 30 सितंबर को उन्होंने ठगों के बैंक खातों में 34 लाख रुपये जमा कर दिए। इस दौरान पीड़ित की ठगों से बात होती रही। वे...