फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक कंपनी के निदेशक से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब 29 लाख 45 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-86 स्थित ऑजोन पार्क सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह यूपी के नोएडा स्थित एक कंपनी में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 17 फरवरी को उनके वाट्सएप नंबर को किसी ने एक ग्रुप से जोड़ लिया। उसमें पहले से ही कई लोग जुड़े थे। वहां शेयर बाजार में निवेश संबंधित बातें हो रही थी। साथ ही ग्रुप से जुड़े लोग निवेश करने पर होने वाले मुनाफे का स्क्रीन शॉट एक-दूसरे से साझा कर रहे थे। यह देखकर उन्होंने ने भी निवेश करने पर हामी भर दी। इसके बा...