हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने बुजुर्ग दंपति को म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर दंपति का विश्वास जीता और उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली। रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पूनम गुप्ता पत्नी मनोज कुमार गुप्ता निवासी फेज-3, शिवालिक नगर ने बताया कि उनकी अरुण कुमार निवासी ग्राम फतबा, भोगपुर से बैंक में मुलाकात हुई थी। वह एचडीएफसी बैंक शिवालिक नगर शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में उनसे मिलता था। अक्सर उनके घर आता-जाता था और बैंक संबंधी कार्यों में मदद करता था, जिससे उस पर विश्वास बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...