फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शेयर बाजर में निवेश करने पर 800 फीसदी अधिक मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस के अनुसार पीड़ित मूलरूप ये यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। साथ ही अमरपुर में परिवार के साथ रहते हैं और नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके वाट्सऐप पर एक महिला का संदेश आया। उसने अपना नाम नैना बताया। साथ ही कहा कि वह शेयर बाजर का विशेषज्ञ है। पीड़ित का कहना है कि नैना ने विभिन्न कंपनियों के शेयर की जानकारी दी। साथ ही कहा कि उनमें निवेश करने पर उन्हें 800 फीसदी से अधिक मुनाफा होगा। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया गया। इस तरह से आरोपियों ने उनसे कई बार में करीब 13 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगी...