फरीदाबाद, जुलाई 14 -- फरीदाबा। साइबर अपराध बल्लभगढ़ थाना पुलिस न. शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। जिस वेबसाइट से शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई थी, उसे आरोपियों न. ही तैयार किया था। पुलिस न. आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।पुलिस प्रवक्ता न. बताया कि साइबर अपाध थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-75 फरीदाबाद निवासी व्यक्ति न. शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि सात अक्तूबर 2024 को उसके पास कॉल आया था, जिसने खुद को ब्रोकर बताया था और शेयर मार्केट में रुपये निवेश करवाता था। आरोपी के कहने पर पीड़ित न. एंजिल वन ऐप पर रुपये निवेश कर दिए थे , जिसमें उसका नुकसान हो गया। फिर ठग न. उसके नुकसान की भरपाई के लिए एक अन्य वेवसाइट में निवेश करने के लिए कहा। जिसमें पीड़ित न. एक लाख रूप...