फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद। इंस्टाग्राम पर शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 8 लाख रुपये की ठगी की गई। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में मथुरा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-82 निवासी शिकायतकर्ता को इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का मैसेज मिला। ठगों ने उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जहां रोजाना मोटे मुनाफे के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे। विश्वास दिलाकर उसका एक खाता खुलवाया गया, जिसमें उसने 8 लाख रुपये का निवेश कर दिया, लेकिन बाद में न तो पैसा निकाला जा सका और न ही ठगों से संपर्क हो सका। जांच में सामने आया कि आरोपी शिवम शर्मा निवासी मथुरा ने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था। इस खाते में ठगी के 2 लाख रुपये आए थे। आरो...